आज हम इस Article में Blood के बारे में पड़ेंगे ब्लड क्या होता है ब्लैक कितने प्रकार का होता है ब्लड की कमी से हमारे शरीर में कौन सा रोग उत्पन्न हो जाते हैं और लड़की के अंदर अन्य रासायनिक पदार्थ का ऊपर नीचे होने से हमारे शरीर पर क्या असर पड़ता है मैं आप से उम्मीद करता हूं कि आपको यह टॉपिक अच्छा लगेगा और आप इसे अच्छे से समझ सकोगे तो चलिए हम शुरू करते हैं|
रक्त क्या होता है?(What Is Blood)
रक्त व तरल पदार्थ है मानव शरीर का या अन्य जानवर का जो उसकी संतुलित बॉडी के लिए नेसेसरी है मनुष्य को या जानवर को Oxygen की जरूरत होती है, वह भी ब्लड के माध्यम से ही प्राप्त होती है और अन्य Nutrition जो मनुष्य के लिए आवश्यक है वह भी रक्त के माध्यम से ही शरीर को मिलते है तो हमें आपको Blood की एक डेफिनेशन बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप समझदार हो इतना तो समझ ही गए होंगे|
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के अनुसार मानव शरीर में रक्त 5 से 6 लीटर होता है
BLOOD
|
-------------------------------------------
| |
प्लाज्मा रक्त की कोशिकाएं
पानी +अन्य पदार्थ (RBC,WBC,PLATALETS)
90% 10%
Red Blood Cell(RBC)
०ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का सेवन करता
० आरबीसी में हिमोग्लोबिन नामक प्रोटीन पाया जाता है जिसके कारण रक्त का रंग लाल होता है
० रक्त में 90 परसेंट होती है
० लाइफ 120 दिन होती है
० निर्माण बोन मैरो में अस्थि मजा में होता है
० मृत्यु प्लीहा में और यह आरबीसी का कब्रिस्तान है
० प्लीहा ही ब्लड बैंक है
० आरबीसी की कमी से होने वाले रोग
1.एनीमिया
2. पीलिया
फाइब्रिनोजेन प्रोटीन
० रक्त का थक्काा जमने मे मदद करता
० ताप पर नियंत्रण रखता है
० घाव भरने का काम
White Blood Cell(WBC)
० सबसे कम होती है यह रक्त में
० लाइफ 3 से चार दिन
० आकार में सबसे बड़ी होती है
० निर्माण इसका बोन मैरो
० मृत्यु इसकी रक्त में ही हो जाती है
work- इम्यून सिस्टम प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है रोगाणुओं से रक्षा करना घाव भरने का काम होता है
Types of White Blood Cell(WBC)
1. लिंफोसाइट्स
वह श्वेत रक्त कणिकाओं जो बीमारियों से बचाती है
2. मोनोसाइट्स
०लार्जेस्ट सेल ऑफ बॉडी
० जो घाव को भरने का काम करती है
WBC कमी से होने वाले रोग
एड्स-hiv वायरस के कारण होता है
ब्लड कैंसर
note- विटामिन ए रखते में डब्ल्यूबीसी को बढ़ाता है
W.b.c. मात्र बड़े - यूको मिनिया
wbc मात्रा घटे - ल्यूकेमिया
platelets
रक्त में संख्या 4.5 लाख से 6लाख पर लीटर होती है
work
० शरीर में कट लग जाने पर रक्त के बहाव को रोकना
० चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियों में प्लेटलेट की मात्रा में एकदम से कमी आ जाती है
० डेंगू एडिज एजेंटी मच्छर के काटने से होता है
note- मानव शरीर में खून एप्रिन इनकी उपस्थिति के कारण नहीं जानता
Conclusion:- आपको आज का आर्टिकल कैसा लगा क्या ब्लड से संबंधित सारी जानकारियां समझ गए हो अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ त्रुटियां नजर आती हो तो कमेंट करके अपना कीमती वक्त मैं सुझाव दें और अगर यह अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद|
0 टिप्पणियाँ